Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBihar Skill Development Mission 1457 Candidates Selected at Job Fair in Darbhanga

रोजगार मेले में 1457 अभ्यर्थियों का चयन

दरभंगा में शनिवार को बिहार कौशल विकास मिशन संकल्प योजना के तहत दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मागर्दशन मेला संपन्न हुआ। इस मेले में 1457 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:51 AM
share Share

दरभंगा। बिहार कौशल विकास मिशन संकल्प योजना अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मागर्दशन मेला संपन्न हो गया। मेले में 1457 अभ्यर्थियों का औपंबधिक चयन किया गया है। उप निदेशक (नियोजन) ने बताया कि दो दिवसीय मेले में तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों के कुल 33 नियोजकों के साथ-साथ मार्गदर्शन के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र, श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं आरसेटी ने भाग लिया। नियोजक ने बेरोजगारों से 22 और 23 नवम्बर को क्रमश: 1714 और 988 समेत कुल 2702 बयोडाटा प्राप्त किया, जिसमें से 1457 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।

बता दें कि मेले का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया था। उद्घाटन समारोह में जिप अध्यक्ष सीता देवी, उप महापौर नाजिया हसन, समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। नियोजन मेले को सफल बनाने में सहायक निदेशक (नियोजन) नीतीश कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी, निशांत रंजन, नियोजन पदाधिकारी समस्तीपुर सुमित कुमार सिंह, कौशल परामर्शी राहुल कुमार, समीर श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सुधीर पानीगृह, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, प्रणव शंकर, जय किशन आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें