विधायक ने योजनाओं का किया लोकार्पण
बहेड़ी के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कई विकास परियोजनाओं का...

बहेड़ी। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने अपने कुशल नर्दिेशन में विगत दो दशकों में विकास की नई गाथा लिखकर मिसाल कायम की है जो आने वाले समय में और तेज गति से आगे बढ़ेगी। ये बातें उन्होंने शनिवार को विस क्षेत्र अंतर्गत विभन्नि गांवों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक एच्छिक कोष से नवनर्मिति विकास योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कही। इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बहेरी प्रखंड की दोहट नारायण पंचायत में कमला नदी व मोइन में घाट नर्मिाण एवं समधपुरा पंचायत के बकमंडल हाटगाछी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष रामशंकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राम शंकर मंडल, फूल कुमारी, सरिता देवी, मनोज सिंह, प्रदीप प्रसाद राजा, राम चतुर यादव, संजय मंडल, संतोष शाह, सुमन महतो, सुधीर ठाकुर, राम पुकार मंडल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।