Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Protests CPI M Demands Immediate Assistance for Fire Victims and Accountability in MGNREGA

वंचित अग्निपीड़ित परिवारों को मिले लाभ

लहेरियासराय में 'बदलो सरकार बचाओ बिहार' आंदोलन के तहत सीपीआई (एम) समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सभा में अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता देने और योजनाओं में भ्रष्टाचार रोकने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 5 March 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
वंचित अग्निपीड़ित परिवारों को मिले लाभ

लहेरियासराय। बदलो सरकार बचाओ बिहार आंदोलन के तहत चलाए जा रहे घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में सीपीआई (एम) समर्थक प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जमे रहे। ललन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में बहादुरपुर लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा कि कपछाही गांव के शेष बचे छह अग्निपीड़ितों को अविलंब सरकारी सहायता दी जाए। सरकारी घोषणा अनुसार रोजगार, आवास, जॉब कार्ड मिले। उन्होंने मांग की कि आरक्षण को नवमी सूची में शामिल आवास योजना, नरेगा योजना, शौचालय निर्माण, नल-जल योजना में हो रहे भ्रष्टाचार जल्द से जल्द बंद हो। श्री यादव ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय पर चलाए जा रहे बेमियादी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से गरीब जमीन पर बसे हुए हैं, उन्हें पर्चा देने में आनाकानी की जा रही है। जॉब कार्ड के नाम लूट मची है। मनरेगा कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड में चलायी गयी सभी मनरेगा योजनाओं की जांच एवं कपछाही के अग्निपीड़ित छह परिवारों को अविलंब सहायता राशि देने की मांग की। सभा को नीरज कुमार राम, प्रीत राम, राम वृक्ष मांझी, रामप्रसाद मुखिया, राम नारायण राम, राजा पासवान, रामचंद्र पासवान आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें