Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Minority Welfare School Launches Kitchen and Cleaning Services by Livelihood Women Group

भोजन व सफाई की व्यवस्था जीविका दीदियां संभालेंगी

केवटी। असराहा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में विकास जीविका महिला संकुल संघ को रसोई और सफाई का कार्य सौंपा गया। उद्घाटन बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण सचिव मो. सोहेल ने किया। विद्यालय में छात्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 1 March 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
भोजन व सफाई की व्यवस्था जीविका दीदियां संभालेंगी

केवटी। प्रखंड के असराहा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में विकास जीविका महिला संकुल संघ की दीदियों को रसोई तथा सफाई संचालन की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहेल ने किया। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आनन्द कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान सचिव ने विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था और संचालन विषय पर प्रधानाध्यापक चन्द्र मोहन सिन्हा से बातचीत की और परिसर का मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उद्घाटन के मौके पर सचिव मो सोहेल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के लिए उत्तम एवं पौष्टिक भोजन, विद्यालय की साफ सफाई, पोशाक की व्यवस्था, पोशाक की धुलाई आदि कराने की जिम्मेदारी विकास जीविका महिला संकुल संघ की जीविका दीदियों को राज्य सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सौंपी गई है। इस आवासीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को सुबह एवं शाम का नाश्ता और भोजन की व्यवस्था जीविका दीदी की रसोई द्वारा आज से आरंभ कर दिया गया है। उन्होने कहा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किचेन कैंटीन से संबंधित हर जरूरत सामग्री की आपूर्ति भी की गई है। आगे आवश्यकता अनुसार अन्य सभी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। जीविका दरभंगा के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रीचा गार्गी द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय के छात्र- छात्राओं को दीदी की रसोई के माध्यम से भोजन आदि की व्यवस्था के गुणवत्ता का ध्यान रखा जायगा। साफ-सफाई के लिए सभी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें