मंत्री जीवेश, संजय व हरि का किया गया अभिनंदन
बिहार सरकार में मंत्री जीबेश कुमार, संजय सरावगी और हरि सहनी का रविवार को चंदौना में अभिनंदन किया गया। एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री जीबेश कुमार ने क्षेत्रवासियों का आभार...

जाले। बिहार सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र आए विधायक सह नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीबेश कुमार के साथ पहली बार मंत्री बने नगर विधायक सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी और एमएलसी सह पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी का रविवार को चंदौना में समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पूर्व जाले विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं ने तीनों मंत्रियों का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। तीनों मंत्री खुले वाहन में सवार थे। मंत्रियों के स्वागत के लिए सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी से लेकर जाले प्रखंड के चंदौना स्थित एमकेएस कॉलेज तक दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए थे। लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर पुष्प वर्षा की गई। उनका काफिला अतरबेल-जाले-घोघराहा एसएच-97 में सिंहवाड़ा प्रखंड के बाद रतनपुर, ब्रह्मपुर कदम चौक, राढ़ी, दोघड़ा, लतराहा, नप जाले, खेसर, घोघराहा से गुजरते हुए चंदौना तक पहुंचा। मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और एनडीए कार्यकर्ताओं के मजबूती से डटे रहने से उन्हें बिहार सरकार में यह सम्मान मिला है। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि हम सभी मंत्री मिलकर बिहार के विकास के साथ मिथिला के विकास की मजबूत आधारशिला रखेंगे। मंत्री हरि सहनी ने कहा कि हम सभी मंत्री मिलकर जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेंगे। अभिनंदन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा, राघवेंद्र प्रसाद, बिपिन पाठक, धीरेंद्र कुमार, अंजनी निषाद, वीणा मिश्रा, विनय कुमार झा, संजीव कुमार चौधरी, जय प्रकाश ठाकुर मुन्ना, प्रियांशु ठाकुर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।