Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBihar CM Nitish Kumar Announces AIIMS in Darbhanga Boosting Local Development

शोभन में एम्स से दरभंगा शहर का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स के निर्माण का शिलान्यास किया। इससे शहर का विकास होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पटना में पहले से एम्स है और अब दरभंगा में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Nov 2024 01:23 AM
share Share

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शोभन में एम्स बनने से दरभंगा शहर का विस्तार होगा। यह जगह काफी अच्छी है। यहां इलाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। सीएम ने इस बात पर खुशी जतायी कि शोभन में एम्स का शिलान्यास हो गया है। इससे आसपास के क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का निर्णय लिया गया था, जो अब काफी अच्छे ढंग से बन गया है। दूसरी बार वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में ही यह तय हो गया था कि बिहार में एक और एम्स बनेगा।

सीएम ने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी हम मिले थे और उनसे कहा था कि पटना में एक एम्स हो गया है और अब दूसरी जगह दरभंगा में एक और एम्स बनना चाहिए। हम शुरू से ही कहते रहे कि बिहार में दो एम्स का निर्माण होना चाहिए। वर्ष 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जब पटना आए थे तो उस समय भी हमने उनसे इसका निर्माण शीघ्र कराने का आग्रह किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों की इच्छा थी कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही एम्स के रूप में स्वीकार कर लिया जाय, लेकिन उसमें दिक्कत होने पर फिर दूसरी जगह एम्स बनाने का निर्णय लिया गया। फिर इस जगह का चयन किया गया। अब राज्य सरकार द्वारा रास्ते का चौड़ीकरण कराया जाएगा ताकि यहां आने-जाने में काफी सहूलियत हो। पीएमसीएच के बाद डीएनसीएच दूसरा पुराना अस्पताल है। अब यहां पर 2500 बेडों की व्यवस्था रहेगी।

बच्चों का भविष्य सुधारेगा यह विकास: नित्यानंद

दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार में विकास की गंगा बहाने के लिए हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के भागीरथ प्रयास से बिहार में विकास की गंगा बह रही है। यही विकास हमारे बच्चों का भविष्य सुधारेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए राज्य सरकार ने भूमि आवंटित की है। आप सभी के सहयोग से यहां एम्स बन रहा है।

पीएम ने पूरा किया अपना वादा : चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दरभंगा में एम्स का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उस वादे को पूरा किया है जो उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय किया था। पीएम व सीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास का काम कर रही है। दरभंगा एम्स इसी का उदाहरण है। पहले लोग दिल्ली एम्स में लाइन लगाकर डॉक्टर से मिलने का इंतजार करते थे।

अब ऐसी स्थिति से मुक्ति मिलेगी। इसे भविष्य में भी याद रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को भी बेहतर किया है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाकर हमारी आस्था को सम्मान दिया है। आप लोगों से हमारी अपील है कि पीएम व सीएम की यही व्यवस्था आगे भी बनी रहे।

जाति नहीं, जमात की हो रही राजनीति : विजय

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में विकास और विरासत को आगे बढ़ा रही है। यहां जाति नहीं, जमात की राजनीति हो रही है। जिस बिहारी शब्द को गाली बनायी गयी थी, पीएम मोदी ने उस बिहारी का गौरव बढ़ाया है। पीएम ने विकसित बिहार के संकल्प को साकार किया है।

उनकी कथनी और करनी में एकरूपता है। विजय सिन्हा ने कहा, यह अवसर उत्तर बिहार के लिए ऐतिहासिक है।

सीता का बनेगा भव्य मंदिर : सम्राट

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा एम्स का शिलान्यास होने से इस इलाके की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। पीएम मोदी ने 400 वर्षों से टेंट में रह रहे रामलला को भव्य मंदिर में स्थापित किया। उन्होंने मिथिला के दामाद को मंदिर में स्थापित किया है। अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में भी मां सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें