Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar BJP Meeting Prepares for PM Modi s Historic Rally on April 24

ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा : हरि सहनी

दरभंगा के बहादुरपुर विस क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी की 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान पर होने वाली जनसभा की तैयारियों पर चर्चा की गई। मंत्री हरि सहनी ने इसे ऐतिहासिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा : हरि सहनी

दरभंगा। बहादुरपुर विस क्षेत्र के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को डरहार स्थित केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व जिप सदस्य संतोष पासवान के संचालन में हुई बैठक में आगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों पर वस्तिार से चर्चा की गई। बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि पीएम की यह सभा ऐतिहासिक होगी। पूरे बहादुरपुर विस क्षेत्र से मछुआरा समाज के लोग भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठनात्मक समन्वय एवं जनसंपर्क अभियान को और तीव्र गति देने पर बल दिया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश मंत्री त्रिवक्रिम नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदत्यि नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें