Bihar Assembly Elections Physical Verification of Licensed Weapons in Samastipur Scheduled 20 मई से 4 जून तक लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Assembly Elections Physical Verification of Licensed Weapons in Samastipur Scheduled

20 मई से 4 जून तक लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन

समस्तीपुर में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। डीएम रोशन कुशवाहा ने 20 मई से 4 जून के बीच सत्यापन कराने का आदेश दिया है। सभी लाइसेंस धारकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
20 मई से 4 जून तक लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन

समस्तीपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने तिथि निर्धारित कर दी है। इस संबंध में मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार थानावार लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन होगा। जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस धारकों को 20 मई से 4 जून के बीच अपने-अपने थाना में वेरिफिकेशन कराने का आदेश दिया है। सभी लाइसेंस धारकों को अपने-अपने हथियार के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है। इसके लिए शस्त्री निरीक्षी पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है।

वहीं वेरिफिकेशन का समय सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इसके लिए सभी लाइसेंसी हथियारधारी को संंधित थानों द्वारा चौकीदार के माध्यम से सूचना तामिला कराने का आदेश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष रिवाल्वर एवं पिस्टल के भौतिक सत्यापन के लिए सार्जेंट मेजर से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करेंगे। वहीं निरीक्षी पदाधिकारी शस्त्र के सत्यापन करते समय अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर यूआईएन दर्ज है अथवा नहीं, इसका भी सत्यापन करेंगे। अगर यूआईएन दर्ज होगा तो इसे चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।