Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Anganwadi Workers Protest for Better Facilities and Increased Honorarium

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने किया प्रदर्शन

दरभंगा में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में आईसीडीएस डीपीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसमें नए मोबाइल फोन, पक्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 5 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने किया प्रदर्शन

दरभंगा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ (सीटू से सम्बद्ध) जिला शाखा दरभंगा ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आईसीडीएस डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर विनीता कुमारी चौबे की अध्यक्षता में सभा हुई। इसमें संघ की राज्य उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व जो घटिया किस्म का मोबाइल फोन दिया गया था वह अब खराब हो गया है। हम लोग अपने बाल-बच्चे के मोबाइल से सरकार के कार्यक्रमों का कार्य प्रतिवेदन भेजते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र पक्का मकान में चलने का निर्देश है, पर राज्य सरकार बहुत कम राशि भाड़े के लिए देती है। इस कारण पक्का मकान उपलब्ध नहीं हो रहा है। साथ ही पोषाहार के लिए नया बर्तन दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक नये मोबाइल फोन की आपूर्ति नहीं की जाती है तब तक एफआरएस से संबंधित निर्देश पत्र को स्थगित रखा जाए। ट्रेड यूनियंस एंड सर्विस एसोसिएशन, दरभंगा के जिला संयोजक फूल कुमार झा ने कहा कि बजट में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय में वृद्धि नहीं की गई है जो श्रमिक विरोधी है। इस अवसर पर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि न्यूनतम मान्यदेय 26 हजार रुपए किया जाए। सेवानिवृत्त होने पर ग्रेच्युटी मिले। मौके पर आमती बेगम, चंदा कुमारी, कल्पना कुमारी, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, जया झा, चांदनी देवी, कुशेश्वरी देवी आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें