मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू
बेनीपुर में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया और सफाई का काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। उनकी प्रमुख मांगें ईपीएफ कटौती, सामूहिक बीमा, और एनजीओ के शोषण के...
बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर के सफाई कर्मियों विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया तथा सफाई का काम पूरी तरह बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे नगर परिषद क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी की अंबार लगी हुई है। जारी रिलीज में कहा गया है कि ईपीएफ कटौती के बावजूद भी खाता में जमा नहीं होने, एनजीओ द्वारा सफाई कर्मियों का शोषण करने, सफाई कर्मियों की सामूहिक बीमा शीघ्र सुनिश्चित करने, सभी 65 विभागीय सफाई कर्मियों को नगर प्रशासन द्वारा अंधेरे में रखकर एनजीओ में धकेलने के विरुद्ध एवं एनजीओ के इकरा नाम के अनुकूल तत्काल क्रियान्वयन कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष मार्शल राम की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की गई। सफाई कर्मियों का कहना था कि इस बार आर पार की लड़ाई शुरू की गई है। मांगे पूरी होने तक धरना पर डटे रहेंगे।
विक्की, शंकर मल्लिक सहित दर्जनों की संख्या में सफाई कमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।