हड़ताल के कारण कचरे का लगा अंबार
बेनीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में कचरे का ढेर लग गया है। लोग दुर्गंध से बचने के लिए कपड़ा नाक पर डालकर निकल रहे हैं। प्रशासन हड़ताल तोड़ने में विफल रहा है और सफाई कर्मियों...
बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर के सफाई कर्मियों की बीते सात दिनों से चल रही हड़ताल से शहर के चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार लग गया है। सड़ रहे कचरे से निकल रही दुर्गंध से बचने के लिए नाक पर कपड़ा डालकर लोग निकल रहे हैं। नगर परिषद प्रशासन हड़ताल तोड़वाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। नगर परिषद बेनीपुर कामगार यूनियन के अध्यक्ष मार्शल राम ने कहा कि नप प्रशासन एवं सफाई एजेंसी के अड़ियल रवैये के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। आंदोलन को क्रमबद्ध तेज करने की भी बात कही है। उन्होंने बताया कि डीएम राजीव रौशन को मेल से पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है। भेजे गए पत्र में सफाई एजेंसी द्वारा ईपीएफ का छह माह का बकाया भुगतान नहीं करने, सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं करने एवं सफाई कर्मी के साथ सफाई एजेंसी द्वारा मारपीट, गाली-गलौज आदि की जानकारी दी। मंगलवार को प्रशासन द्वारा वैकल्पिक कचरा उठाने की व्यवस्था की गई लेकिन सफाई कर्मियों के विरोध के कारण कचरा उठाव नहीं हो सका। इधर 26 नवंबर से सफाई कर्मी की हड़ताल से शहर के आशापुर टावर चौक, बेनीपुर, धरौड़ा, बहेड़ा, भरत चौक एवं सभी वार्डों में शादी-विवाह के कचरे से बदबू फैल रही है। प्रभारी ईओ जय कुमार ने पूछने पर बताया कि कचरा उठाव शुरू किया गया था, लेकिन हड़तालियों के विरोध के कारण उठाव नहीं हो सका। बुधवार को बोर्ड की बैठक है। उसमें हड़तालियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।