Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBenipur Hospital Administration Fails to Display Duty Roster Despite CS Orders

अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर बनाने में की गई खानापूरी

बेनीपुर के अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने सीएस के आदेश के बावजूद डॉक्टरों और कर्मियों की ड्यूटी चार्ट सूचना पट्ट पर नहीं प्रदर्शित किया। 16 अक्टूबर को सीएस के निरीक्षण में कई डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 19 Nov 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर इनडोर और आउटडोर में डॉक्टर एवं कर्मियों के प्रत्येक दिन ड्यूटी के साथ सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने का आदेश सीएस के देने के बावजूद अनुमंडल अस्पताल प्रशासन इसका खानापूरी की है। जानकारी के मुताबिक गत 16 अक्टूबर को सीएस ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें करीब दर्जनभर डॉक्टर एवं स्टाफ अपने ड्यूटी से नदारद मिले थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस ने अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती को कड़ी हिदायत देते हुए कहा था कि इनडोर और आउटडोर में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के नाम, मोबाइल नंबर और ड्यूटी चार्ट बनाकर सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें। अस्पताल प्रशासन में इनडोर और आउटडोर में ड्यूटी के समय निर्धारण किए बगैर प्रदर्शित कर दिया है। सीएस डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि ड्यूटी रोस्टर गलत है। ऐसा रोस्टर नहीं बनता है। इसमें डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के इनडोर और आउटडोर में ड्यूटी का समय निर्धारित रहना चाहिए, वह नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को ड्यूटी रोस्टर को सुधारने की कड़ी हिदायत दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें