Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBenipur Bypass Road Construction Faces Delays Amidst Traffic Issues

मंथर गति से हो रहा सड़क निर्माण

बेनीपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बेनीपुर बाईपास सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण कार्य में बाधा आ रही है। सड़क का निर्माण मार्च 2023 से शुरू हुआ, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 22 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। बेनीपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बेनीपुर बाईपास सड़क निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहा है। सड़क बनाने के कार्य में तेजी लाने की दिशा में पथ निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी उदासीन बनी हुई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक दो एसएच-88 एवं 56 को बेनीपुर शहर से बाईपास निकालने के लिए जरिसो से बेनीपुर भरत चौक तक साढ़े 5 किलोमीटर सड़क बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 से शुरू हुआ। इसकी प्रकलित राशि 17 करोड़ 89 लाख है। इसमें साढ़े 4 किलोमीटर कालीकरण एवं शेष में पीक्यूसी ढ़लाई है। चौड़ाई 7 मीटर है। 12 पुलिया में चार बाकी है। कार्य मार्च 2025 में पूरा करने का अंतिम तिथि विभाग से निर्धारित की गई है। निर्माण एजेंसी आस्था एवं सोमित कंस्ट्रक्शन है। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि इस सड़क के विभागीय सहायक अभियंता बिट्टू कुमार भारती के शिथिलता एवं लापरवाही का खामियाजा के कारण सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हैं। संवेदक पर शिकंजा नहीं कसने से 6-6 माह तक सड़क निर्माण कार्य ठंडा बस्था में पड़ा रहता है। इधर बेनीपुर के प्रो सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क में गया जमीन का भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पौड़ी, डखराम, पोहद्दी, बेनीपुर, जरिसो के जमीन सड़क में जाने तथा एलपीसी बनाने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गए, लेकिन टाल मटोल के नीति से कार्य नहीं हो रहा है। पथ प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि कार्य में शिथिलता के कारण एक अतिरिक्त सहायक अभियंता अनिल कुमार को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का कड़ा हिदायत दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें