रमौली में जनसंवाद कार्यक्रम
बेनीपुर में जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने रमौली में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने बेनीपुर के विकास में बाधाओं और सरकारी कार्यालयों के स्थानांतरण के बारे में चिंता व्यक्त की।...

बेनीपुर। जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रमौली में जनसंवाद कार्यक्रम किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेनीपुर का समुचित विकास नहीं हुआ है। महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय बेनीपुर से राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हटाया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल में बीमार मरीज का उचित इलाज नहीं कर डीएमसीएच रेफर किया जा रहा है। रमौली के एपीएचसी में डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों को भवन मुंह चिढ़ा रहा है। अंचल कार्यालय में बिचौलियों का कब्जा है। कार्यक्रम को मंच के अध्यक्ष एके झा, सचिव डॉ रमन कुमार झा, डॉ प्रभात शंकर झा, प्रभारी मुखिया अनिरुद्ध कमती, पंसस धीरज झा, उपमुख्य पार्षद, मयानंद झा आदि ने संबोधन किया। इस दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।