बहेड़ी पीएचसी में पूरी होगी डॉक्टरों की कमी
दरभंगा | एक प्रतिनिधि सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...
दरभंगा | एक प्रतिनिधि
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी का निरीक्षण किया और कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा एवं टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएचसी बहेड़ी में 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें छह ऑक्सीजन युक्त बेड हैं। आम लोगों की सुविधा के लिए तीन एम्बुलेंस कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि 27 पंचायतों की आबादी को देखते हुए वर्तमान में डॉक्टरों की कमी है। जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घनश्यामपुर से भी डॉक्टरों के अभाव की सूचना मिली और इसको लेकर तत्काल जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से बात की। श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय संसाधनों से जुड़े सभी गतिरोध तेजी से दूर किए जा रहे हैं और युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तत्परता से आम लोगों के हित व स्वास्थ्य सुरक्षा में कार्य कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि इस बार भी 26 हजार करोड़ की राशि से दो महीने मई और जून में 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में सांसद के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के प्रभारी डॉ. बीडी महतो, हेल्थ मैनेजर सतीश चंद्र पांडेय, बीएमएनई राजीव मिश्रा, डॉ. दीपक व डॉ. नुसरत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।