Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBaharai Panchayat Meeting Highlights Issues of Anganwadi Workers and Government Building

पंचायत सरकार भवन में कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग

बहेड़ी प्रखंड की पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख आरती कुमारी ने आंगनवाड़ी सेविकाओं की कमी और सरकारी भवन की स्थिति पर चिंता जताई। मुखिया सुरेंद्र यादव ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर हंगामा किया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 5 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती आरती कुमारी ने कहा कि बहेड़ी प्रखंड में कई आंगनवाड़ी सेविका की मृत्यु व पद का त्याग करने के कारण केन्द्र संचालित नहीं हो पा रहा है। सदन के माध्यम से विभाग को जानकारी भेजे जाने की अनुशंसा की जाती है। साथ ही सदन के सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को अपनी-अपनी बात व समस्याओं को सदन पटल पर रखने की अपील की। ताकि समस्याओं का समाधान करते हुए आम लोगों की खुशहाली के लिए कारगर तरीके से प्रखंड, अंचल, बहेड़ी नगर परिषद क्षेत्र व थाना को निर्देशित किया जा सके।

धनौली पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि करीब डेढ करोड रुपए की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन हाथी के दिखावे के दांत साबित हो रहे हैं। जहां पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक आदि के नियमित रूप से नहीं बैठने के कारण असहाय, गरीब, लाचार, वृद्धजनों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके कारण आमजनों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है साथ ही पैसे व समय की बर्बादी होती है। सदस्यों ने सदन में सभी अधिकारियों के मौजूदगी नहीं रहने को लेकर काफी हंगामा भी किया। हथौड़ी दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह उर्फ मेघन सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र की एक काफी गरीब 20 वर्षीया विधवा अपने विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए एक साल तक प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाती रही लेकिन उनका विधवा पेंशन चालू नहीं हो पाया। यदि वह किसी दलाल के माध्यम से पैसा खर्च करके काम करवाती तो तुरंत हो जाता। प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी दलाल के माध्यम से काम करते हैं। मिटुनियां पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने पंचायत समिति की अहम बैठक से कई अधिकारियों के नज़राद रहने को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की सिफारिश उच्चाधिकारियों से की जानी चाहिए। बैठक से प्रखंड शिक्षा अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तनअधिकारी, प्रखंड कल्याण अधिकारी, प्रखंड सहकारिता अधिकारी, पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर, थानाध्यक्ष बहेड़ी, एसएफसी मैनेजर आदि प्रखंड पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित थे।

मौके पर बीडीओ शिल्पी कुमारी, बीपीआरओ उपेंद्र राम, पीओ प्रशांत कुमार, सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा, प्रभारी प्रखंड कृषि अधिकारी शंभू झा, प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी प्रभात कुमार, प्रखंड उद्यान अधिकारी संजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. विवेक सरकार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, उप प्रमुख राजन कुमार सिंह, मुखिया राजीव कुमार, तेज नारायण यादव, राजेश मुखिया, नरेश यादव आदि अधिकारी, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य <

मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें