Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाArya and Nikra project will be started soon in the webs

जाले में जल्द लगेंगी आर्या व निकरा परियोजना

कमतौल | संवाद सूत्र कृषि विज्ञान केन्द्र जाले में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 7 March 2021 11:31 PM
share Share

कमतौल | संवाद सूत्र

कृषि विज्ञान केन्द्र जाले में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला रविवार को सम्पन्न हो गया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अटारी पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र जाले में जल्द ही आर्या व निकरा परियोजना स्थापित होगा। इस परियोजना पर करोड़ों रुपये व्यय होंगे। साथ ही इससे बड़ी संख्या में किसान एवं युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस किसान मेले से इलाके के किसानों को नई तकनीकों के साथ-साथ जलवायु अनुकूल कृषि पद्धति की आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई है। किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए निश्चय ही वैज्ञानिक पद्धति से खेती करनी होगी। पारंपरिक पद्धति जलवायु परिवर्तन के कारण प्रभावित होती है और उससे उत्पादन कम हो जाया करती है। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर ने केविके परिसर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में एक मौसम विशेषज्ञ वैज्ञानिक व एक तकनीकी सहायक उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जलवायु अनुकूल खेती के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। वहीं अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में केविके द्वारा किये गए उपलब्धि को गिनाया, जिसे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने सराहा। किसान मेला में पहुंचे कृषक बंधुओं के साथ कृषक व वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन भी किया गया। मौके पर पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. आरपी प्रसाद ने कम से कम लागत पर विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन के तरीके के साथ आम व लीची की फसल के उत्पादन के बेहतर तरीके बताए। इस दौरान किसान बन्धु भी उत्सुक होकर वैज्ञानिक से कई टिप्स लिए। निदेशक प्रसार शिक्षा एमएस कुंडू ने उन्नत तकनीकी से खेती करने का सुझाव देते हुए कहा कि इसके बगैर कृषि को आगे नहीं किया जा सकता। इससे पूर्व आगतअतिथियों डायरेक्टर अटारी पटना के डॉ अंजनी कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा पूसा के ड़ॉ एमएस कुंडू, ढोली के डॉ. एके. सिंह, निदेशक आईएआरआई पूसा के डॉ. के के सिंह के अलावा प्रोफेसर मशरूम डॉ. दयाराम, डीडीएम नावार्ड आकांक्षा को केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर ने मिथिला के परम्परानुसार बुके व शाल भेट कर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें