बेनीपुर के शिल्पकारों में जगी रोजी-रोटी की आस

बेनीपुर | निज संवाददाता कोरोना काल में बीते 10 माह से शिल्पकारों का निवाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 11 Jan 2021 03:25 AM
share Share

बेनीपुर | निज संवाददाता

कोरोना काल में बीते 10 माह से शिल्पकारों का निवाला छिनने के बाद नये साल में रोजी-रोटी की आस जगी है। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव व मोहल्ले में रह रहे (कुम्हार) मूर्तिकारों को सरस्वती मां की प्रतिमा बनाने की ऑर्डर मिलने के साथ उनके चेहरे पर रौनक लौटने लगा है। आशापुर में कई जगह मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में मूर्तिकार लगे हुए हैं। नगर परिषद के वार्ड 10 एवं 11 के रहनेवाले मूर्तिकार शिवजी पंडित ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना संकट के कारण पूरे साल एक भी मूर्ति बनाने का ऑर्डर नहीं मिला। खेती-बाड़ी और मिट्टी के बर्तन बनाकर जीविकोपार्जन किया। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा, गणेश, कृष्णाष्टमी, दुर्गा एवं काली पूजा मूर्ति बनाने का ऑर्डर किसी ग्राहक से नहीं मिला। मूर्ति व्यवसाय से ही परिवारिक गाड़ी चलती है। कोरोना ने मूर्तिकारों का निवाला छीन लिया। शिल्पकार मनोहर पंडित बताते हैं कि नए वर्ष में सरस्वती पूजा में कुछ जगहों से सरस्वती माता की प्रतिमा बनाने का ऑर्डर मिला है। आशा है कि चौपट व्यवसाय पुन: पटरी पर लौट जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना एवं महंगाई का दो तरफा प्रहार मूर्तिकारों को झेलना पड़ रहा है। मूर्ति बनाने में मेहनत के अलावा रंग रोगन एवं सजावट के सामानों की बढ़ी हुई कीमत के कारण मूर्तियों पर महंगाई की मार पड़ने की संभावना है, जिस कारण फायदा बहुत कम होने की संभावना है। पर जीविका के लिए करना तो पड़ेगा ही। प्रखंड व नगर क्षेत्र में तरौनी, उफरदाहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें