Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsArmed Robbery of Vegetable Pickup in Darbhanga Police Recover Vehicle

सब्जी लदी पिकअप वैन को लेकर भागे अपराधी

दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र में बीएमपी के पास एक सब्जी लदी पिकअप वैन को चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया। चालक को गाड़ी से बाहर फेंककर, अपराधी पिकअप लेकर भाग गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी लदी पिकअप वैन  को लेकर भागे अपराधी

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क में एक सब्जी लदी पिकअप वैन को हथियारबंद चार अपराधियों ने घेरकर लूट लिया। चालक को गाड़ी से उतारकर अपराधी पिकअप वैन लेकर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र की नाकेबंदी की गई। पुलिस की चौकसी के कारण अपराधी घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे उसी सड़क पर मोसीमपुर गांव के पश्चिम गाड़ी छोड़कर भाग गये। पुलिस ने कुछ देर बाद लावारिस स्थिति में गाड़ी को बरामद कर लिया। घटना को लेकर पिकअप मालिक सिमरी थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव निवासी संतोष सहनी ने बताया कि बाइक सवार एक युवक ने समस्तीपुर सब्जी मंडी से उसकी गाड़ी धोई घाट के लिए भाड़े पर लिया।

वह गाड़ी में सब्जी लदवाकर समस्तीपुर से चला। युवक आगे-आगे बिना नंबर प्लेट की बाइक से चल रहा था। सुबह लगभग नौ बजे बीएमपी के पास निमर्णाधीन सड़क से गुजरने के दौरान दो युवकों ने सड़क पर बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। दो युवक खेत में खड़े थे। सभी ने हथियार के बल पर गर्दन में गमछा लगाकर चालक को गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद वे गाड़ी लेकर भाग गये। कुछ देर बाद चालक संतोष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कुछ ही घंटे में लूटी गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया।

ट्रेन में बैग ले भागते चोरों को पीटा

तारडीह। दरभंगा-निर्मली रेडखंड पर लोहना रोड स्टेशन के पास शनिवार को दरभंगा से सहरसा जाने वाली ट्रेन में सीट पर रखे यात्री के बैग की चोरी कर भाग रहे चोरों को यात्रियों ने मौके पर धर दबोचा। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। यात्रियों ने उसे बेहोशी की हालत में लोहना रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया। यात्री किसुन मंडल ने बताया कि चोर विश्वंभर चौपाल भेजा थाने के परवलपुर गांव का रहने वाला है। उसे दरभंगा से निर्मली जाने वाली ट्रेन में अक्सर चोरी करते पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें