बेनीपुर में 672 को दिया गया नियुक्ति पत्र
बेनीपुर में 697 में से 672 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिए गए। प्लस टू जयानंद हाई स्कूल बहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बीइओ इंदु सिन्हा ने बताया कि विभिन्न वर्गों के शिक्षकों...
बेनीपुर। प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के 697 में से 672 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण प्लस टू जयानंद हाई स्कूल बहेड़ा में सोमवार को किया गया। बीइओ इंदु सिन्हा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्लस टू जयानंद हाई स्कूल बहेड़ा परिसर में सोमवार को शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ग एक से पांच सामान्य 510 में 499 वितरण, एक से पांच उर्दू के 40 में 38 व छह से आठ के 92 में 82, नौ-10 के 41 में 37 तथा 11-12 के 14 में नौ साक्षमता वन में उत्तीर्णता प्राप्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। छह टेबल बनाकर शिक्षकों के बीच सुव्यवस्थित तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। इस दौरान बीआरपी रामकृष्ण मंडल, मो हबीबुल्लाह, महेंद्र झा, अकाउंटेंट प्रभात कुमार, शिक्षिका किरण कुमारी, एचएम रामनरेश यादव, अरविंद कुमार झा, शिक्षक सच्चिदानंद ठाकुर, आदि शिक्षकों को कार्य निष्पादन के लिए लगाया गया था। अलग-अलग काउंटर होने के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र लेने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। बीइओ ने बताया कि शेष 25 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को बीईओ कार्यालय में ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।