अपने-अपने गुनाहों की मांगी माफी
बेनीपुर | निज संवाददाता शब-ए-बारात के मौके पर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 31 March 2021 03:41 AM
बेनीपुर | निज संवाददाता
शब-ए-बारात के मौके पर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के बेनीपुर, आशापुर, करहड़ी, धेरुख, बलहा, बहेड़ा, काजियाना, बसुहाम, पोहद्दी, महिनाम, बदरबन्ना, कोठबन्ना, उफरदाहा, श्रीरामपुर, नवटोलिया, सुपौल, माधोपुर, रामनगर आदि गांव के मस्जिदों की साफ-सफाई की गयी। रात्रि भर अपने-अपने घरों और मस्जिदों में इबादत किया और अपने गुनाहों की माफी मांगी। वहीं शाम में कब्रिस्तान में चिराग और आगरबत्ती जलाये और अपने पूर्वजों की मजार पर जाकर उनकी मगफरत की दुआएं मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।