Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAnnual Evaluation for Students in Government Schools from March 10 Strict Orders Issued

उत्तर पुस्तिकाओं को स्कूल में रखा जाएगा सुरक्षित

दरभंगा में 10 मार्च से सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि मूल्यांकन पारदर्शी और सशक्त होना चाहिए। लापरवाही पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 9 March 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर पुस्तिकाओं को स्कूल में रखा जाएगा सुरक्षित

दरभंगा। आगामी 10 मार्च से सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन होगा। इस मूल्यांकन को सशक्त रखने के सख्त आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को इस बाबत पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कई जिलों में वार्षिक परीक्षा का संचालन व मूल्यांकन पूरी तरह से पारदर्शी एवं सशक्त तरीके से नहीं करने संबंधी सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई थी। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 मार्च से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में होने वाले वार्षिक मूल्यांकन को सशक्त रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पदाधिकारी अथवा कर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि परीक्षा के बाद प्रत्येक जिले में ई शिक्षा कोष पोर्टल से छात्र-छात्राओं के नाम एवं पते के साथ 500 से 1000 छात्र-छात्राओं की सूची डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। इन छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं में दिए गए उत्तर का मूल्यांकन एवं अंक शीट आदि की जांच स्वयं करने को कहा है। इस क्रम में उत्तर पुस्तिकाओं में अंकित ज्ञान एवं छात्र-छात्राओं के ज्ञान में भिन्नता पाए जाने पर साक्षात्कार करने को कहा है। साथ ही संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को चिन्हित करते हुए विभाग को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि राज्य मुख्यालय के निर्देश जारी होने तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जांच के लिए विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्हें बच्चों को दिखाकर वापस ले

लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें