Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाAnimal ambulance and shelter will be arranged Commissioner

पशु एम्बुलेंस व आश्रय स्थल की होगी व्यवस्था : आयुक्त

सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा उज्ज्वल कुमार ने बीमार व मृत पशुओं की समस्याओं से प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े को अवगत कराते हुए ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 19 Aug 2020 03:42 AM
share Share

सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा उज्ज्वल कुमार ने बीमार व मृत पशुओं की समस्याओं से प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उज्ज्वल ने आयुक्त से बीमार पशुओं के लिए अनुमंडल स्तर पर पशु एम्बुलेंस एवं दरभंगा गोशाला के मिर्जापुर या गंगवारा स्थित विशाल भूखंड का सीमांकन कराते हुए आश्रय स्थल के निर्माण पर जोर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पशुओं की समस्या के समग्र समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की जाय। चिकित्सा एवं मोबाइल वैन यूनिट चलाने में यदि कर्मियों की कमी हो तो विभागीय स्वीकृति लेकर सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा ली जाय। इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने उपलब्ध संसाधनों में पशुपालन विभाग को त्वरित निर्देश देने का आश्वासन दिया। साथ ही पशु एम्बुलेंस एवं आश्रय स्थल के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का वचन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में दरभंगा गोशाला की विविध समस्याओं से अवगत होकर पदाधिकारियों को भी उचित दिशा-निर्देश भी देंगे। उज्ज्वल ने विश्वास जताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के संज्ञान लेने से दरभंगा ही नहीं अपितु प्रमंडल के तीनों जिलों में स्वतंत्र पशुओं का पुनर्वास होगा। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ई मेल से प्रेषित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें