केएस कॉलेज में अमृत महोत्सव शुरू
दरभंगा | एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय सेवा योजना की केएस कॉलेज इकाई की ओर से
दरभंगा | एक प्रतिनिधि
राष्ट्रीय सेवा योजना की केएस कॉलेज इकाई की ओर से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने की। प्रो. कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक दांडी यात्रा की 91वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया जो 15 अगस्त 2022 तक चलेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव पर कॉलेज कैंपस में आजादी के 75 साल विषय पर पोस्टर व वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन, निकटतम ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा 75 पौधे लगाना, साइकिल रैली आदि पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के बारे में जानकारी मिलेगी। वे देश के प्रति उनके योगदान से प्रेरित होंगे। प्रो. अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया था जिसका उद्देश्य देश की आजादी में अपना योगदान निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े इतिहास से देश के युवाओं को रू-ब-रू कराना है। भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि शिखा ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजन से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा के स्वयंसेवकों को काफी सीखने और समझने का मौका मिलेगा। मौके पर रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. चंदन कुमार पोद्दार, डॉ. गुंजन कुमारी, कर्मचारी संघ के नेता हर्षवर्धन सिंह, अमित कुमार सिंह, करण सिंह उर्फ मुन्ना, प्रेम प्रकाश, स्वयंसेवक गौरव कुमार मिश्रा, रोहित कुमार सिंह, तनु कुमारी झा, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, सुष्मिता सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।