Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAlumni Meet 2025 at Lalit Narayan Mithila University Scheduled for March 26

लनामिवि में अलुमनाई मीट 26 मार्च को

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अलुमनाई मीट-2025 का आयोजन 26 मार्च को होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय अलुमनाई एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 13 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
लनामिवि में अलुमनाई मीट 26 मार्च को

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अलुमनाई मीट-2025 का आयोजन आगामी 26 मार्च को होगा। विश्वविद्यालय अलुमनाई एसोसिएशन के प्रबंध समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संघ के इस वार्षिक आयोजन मे अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति हो और कार्यक्रम को अधिकाधिक उपयोगी बनाया जाए। कार्यक्रम के दौरान अलुमनाई एसोसिएशन की बढ़ती उपादेयता पर केंद्रित व्याख्यान के आयोजन पर भी सहमति बनी।

बता दें कि 2022 में लनामिवि अलुमनाई एसोसिएशन का विधिवत रजिस्ट्रेशन हुआ और तब से प्रतिवर्ष अनुमनाई मीट का आयोजन हो रहा है। संघ के अध्यक्ष प्रो. शिशिर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव डॉ. दिवाकर झा, संयुक्त सचिव डॉ. कामेश्वर पासवान, प्रो. सुनीता झा, प्रो. अजय नाथ झा, डॉ. मो. ज्या हैदर, कालीचरण मिश्रा, प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. दिनेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें