धूमधाम से मनाया अलौकिक दिवाली महोत्सव
लहेरियासराय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अलौकिक दीपावली महोत्सव मनाया गया। उप महापौर नाजिया हसन ने ब्रह्माकुमारी के कार्यों की सराहना की। मुख्य वक्ता बीके सुधाकर ने मन की...
लहेरियासराय। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लहेरियासराय सेवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को अलौकिक दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि उप महापौर नाजिया हसन ने ब्रह्माकुमारी की कार्यों की सराहना की। मुख्य वक्ता संस्था के वरिष्ठ भाई एवं मीडिया प्रभारी बीके सुधाकर ने कहा कि दीपावली पर घर की सफाई के साथ यदि हम अपने मन व बुद्धि की भी गहराई से सफाई करें तो हममें सबके प्रति श्रेष्ठ भावना व श्रेष्ठ कामना जग सकती है। आइए, इस दिवाली हम एक-दूसरे को दिल का प्यार व दिल का स्नेह गिफ्ट में दें, जिसकी लोगों को आज जरूरत है। अति विशिष्ट अतिथि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की पूर्व अधीक्षक डॉ. मालती ने कहा कि ब्रह्माकुमारी जीवन जीने की श्रेष्ठ कला सिखाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की मुख्य संचालिका आरती दीदी व सम्मानित अतिथि लहेरियासराय थाना प्रभारी दीपक कुमार ने भी विचार रखे। दरभंगा उप सेवा केंद्र प्रभारी उर्मिला बहन ने अतिथियों को राजयोग की अनुभूति कराई। लक्ष्मी के रूप में सजी खुशबू बहन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी। कुमारी श्रेया एवं कुमारी खुशी ने नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण बीके स्वीटी बहन, धन्यवाद ज्ञापन रमेश चावला व मंच संचालन बीके पूजा बहन ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।