अलीनगर: नामांकन अभियान में दिखाएं तत्परता
अलीनगर | संवाद सूत्र कोरोना के कारण पुरे एक वर्ष तक विद्यालय का बंद रहने
अलीनगर | संवाद सूत्र
कोरोना के कारण पुरे एक वर्ष तक विद्यालय का बंद रहने के कारण शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हुआ है। इसे बेहतर बनाने एवं नए सत्र में नामांकन हेतु ताकि अधिकाधिक बच्चे स्कूल से जुड़े इसके लिए आगामी आठ मार्च से बीस मार्च तक नामांकन अभियान चलाकर प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए शिक्षकों को पूरी तत्पड़ता के साथ काम करने की जरूरत है। उक्त बातें गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हेडमास्टरों के साथ बैठक करते हुए बीडीओ रीतेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के बाद स्कूल खुली है। लेकिन स्कूल में बच्चों की अधिकाधिक भीड़ नहीं जुटे इसके लिए अभिभावकों से आग्रह कर प्रत्येक दिन अलग-अलग मोहल्ले के बच्चों को पठन-पाठन के लिए बुलाएं। नामांकन अभियान के तहत आठ मार्च को प्रभातफेरी निकालने एवं स्थानीय सहयोग से बिना किसी प्रकार के खर्च से तोरणद्वार बनाने को आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक मात्र शिक्षक पद ही सर्वोपरि पद है। दुनियां खराब है या रहेगी लेकिन शिक्षक मात्र ही उसे सुधारती रही है। इन बातों का ख्याल रखते हुए काम करने की जरूरत बताया। दस मार्च से नामांकन शुरू की जानी है। इस क्रम में विद्यालय में रंगोली एवं खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कर बच्चों का स्कूल के प्रति खिंचाव करना है। नामांकन अभियान में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों, तालीमी मरकज, टोला सेवक एवं जीविका दीदी की भी अहम भागीदारी है। पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों का आधार कार्ड या अभिभावक के सहमति पत्र से सीधे नामांकन लेना है। अगले सत्र में तीन माह तक पूर्व के कक्षा की पढ़ाई होगी और बाद में चालू सत्र की पढ़ाई होनी है। इसके लिए शिक्षकों को विशेष योजना बनाकर पठन-पाठन कराना होगा। बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में चुनाव कार्य में भी शिक्षक मात्र का ही अहम भूमिका होती है जिसके लिए भी तैयार रहने को कहा। साथ ही जहां पंचायत चुनाव की बूथ निर्धारित है वैसे हेडमास्टर चापाकल व शौचालय आदि को दुरुस्त रखेंगे। इस दौरान कई शिक्षकों ने आवाज उठाया कि विद्यालयों में चहारदीवारी के अभाव में स्थानीय स्तर के लोगों द्वारा विद्यालय की स्थिति नारकीय बनाकर रखी जाती है। इस संबंध में एक मात्र पंचायत के योजनाओं से ही इसका निर्माण अथवा मरम्मति होने की जानकारी दी गई। मौके और बीईओ रामकुमार ठाकुर और डीडीओ जहूर मेहंदी के अलावा अनिल सिंह, मुमताज आलम, अमर चौधरी, देवकृष्ण यादव, प्रफुल्ल झा, रामचन्द्र प्रसाद और पवन मिश्रा सहित सभी प्रखंड व संकुल समंवयक एवं हेडमास्टर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।