Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAlinagar PHC two doctors and three nurses

अलीनगर पीएचसी दो डॉक्टर व तीन नर्सें

अलीनगर। हिन्दुस्तान टीम प्रखंड में अभी दो डॉक्टरों और तीन नर्सों के सहारे काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 May 2021 03:54 AM
share Share
Follow Us on

अलीनगर। हिन्दुस्तान टीम

प्रखंड में अभी दो डॉक्टरों और तीन नर्सों के सहारे काम चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार अलीनगर के तीन-तीन डॉक्टर को दरभंगा व बेनीपुर कोविड अस्पताल में एवं पांच डॉक्टरों को अलीनगर के आइसोलेसन वार्ड में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, एक नर्स को डीएमसीएच के नशामुक्ति केंद्र, छह नर्स को बेनीपुर कोविड वार्ड, पांच लेबर रूम, चार टीकाकरण और एक वैक्सीन रखरखाव में प्रतिनियुक्त हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने बताया कि इस समय वे डॉक्टरों के होते हुए भी डॉक्टर विहीन हैं। ऐसे में सीएचसी का संचालन ही टेढ़ी खीर साबित हो रही है।

हायाघाट के दोनों एपीएचसी बंद:

हायाघाट/ सुरहाचट्टी। प्रखंड क्षेत्र में सुरहाचट्टी एवं मझौलिया स्थित दो एपीएचसी हैं। कोरोना काल में दोनों बंद हैं। हालांकि इन दोनों एपीएचसी में नियुक्त डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी हायाघाट पीएचसी में प्रतिनियुक्त हैं। इनमें से एक सुरहाचट्टी में नियुक्त आयुष चिकित्सक कोविड केयर सेंटर, जिला स्कूल में प्रतिनियुक्त हैं। बाकी बचे कर्मी हायाघाट पीएचसी समेत प्रखंड क्षेत्र में मरीजों के इलाज, कोरोना की रोकथाम एवं टीकाकरण के कार्यों में अनवरत लगे हुए हैं। इसके अलावा वे गांव-गांव में घूमकर टीकाकरण तो कर ही रहे हैं, साथ ही कोरोना पीड़ितों का आइसोलेशन सेंटर एवं घरों में भी इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों का अभाव है, इसलिए ये दोनों एपीएचसी बंद हैं। अगर उन्हें वापस बुलाया गया तो उक्त कार्यों में व्यवधान आएगा। यह बात उच्चाधिकारियों को भी पता है। सब कुछ सरकारी चिट्ठी व निर्देश से ही संचालित हो रहा है। अब सरकार का आदेश सभी एपीएचसी को चालू करने का है। ऐसी स्थिति में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें