Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाAir Ticket Prices Surge Post Kharmaas New Flights from Darbhanga to Mumbai and Delhi

लगन के कारण फ्लाइट के टिकटों की बढ़ी कीमत

दरभंगा में खरमास के बाद हवाई टिकटों की कीमतों में वृद्धि हो गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि, 1 दिसंबर से मुंबई और 12 दिसंबर से दिल्ली के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:18 AM
share Share

दरभंगा। खरमास बीतने के बाद लगन शुरू होते ही हवाई टिकटों की कीमत में भी बढ़ोतरी शुरू हो गयी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने भी टिकट की दर बढ़ा दी है। घर आने की विवशता को देखते हुए लोग टिकट खरीदने को विवश हैं। लगन के चलते मुंबई से दरभंगा आने के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत बढ़ा दी गयी है। मुंबई से दरभंगा आने के लिए 24 नवंबर को 11254 तथा 25 और 26 नवंबर को 9836 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, दिल्ली से दरभंगा आने के लिए 24 नवंबर को 12877, 25 को 10409 और 26 नवंबर को 8361 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा है। अललपट्टी के रौशन झा ने कहा कि विमानन कंपनियों का यह पुराना रवैया है। टिकट की मांग बढ़ते ही इसकी कीमत बढ़ा दी जाती है। हवाई टिकट के मूल्य में कैपिंग नहीं होने से इस तरह की समस्या हो रही है। दोनार के दिलीप शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार में भी मांग बढ़ने पर टिकट की कीमत बढ़ा दी जाती है। इस पर नियंत्रण आवश्यक है।

बता दें कि दरभंगा-मुंबई के बीच एक दिसंबर और दरभंगा-दिल्ली के बीच 12 दिसंबर से इंडिगो की नयी फ्लाइट शुरू हो रही है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। खासकर मुंबई और दरभंगा के बीच अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा हो जाने से टिकट दरों में भी कमी आने की उम्मीद है। फिलहाल इन दो शहरों के बीच स्पाइसजेट की ओर से फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दरभंगा और दिल्ली के बीच 12 दिसंबर से शुरू होने वाली इंडिगो की फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। इन दो शहरों के बीच पिछले कुछ दिनों से स्पाइसजेट की ओर से दो विमानों का परिचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा होने से फिलहाल टिकट दरों को लेकर यात्रियों को काफी राहत है।

दरभंगा से दिल्ली के लिए 12 दिसंबर के लिए इंडिगो में 5,278 और स्पाइसजेट में 7,991 में टिकट की बुकिंग चल रही है। वहीं, 13 दिसंबर के लिए इंडिगो में 5,021 और स्पाइसजेट में 5,629 रुपए में टिकट उपलब्ध हैं। 14 को इंडिगो में 5,021 व स्पाइसजेट में 5,997 और 15 दिसंबर को इंडिगो में 5,278 व स्पाइसजेट में 5,997 रुपए में बुकिंग चल रही है। दिल्ली और दरभंगा के बीच 12 दिसंबर के लिए कम दर पर टिकट उपलब्ध रहने से लोगों को राहत है। दिल्ली से दरभंगा आने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट में 4,487 रुपए में फिलहाल टिकट उपलब्ध हैं। वहीं, स्पाइसजेट में 4,438 रुपए में बुकिंग चल रही है। 15 दिसंबर तक दोनों कंपनियों की उड़ानों में पांच हजार रुपए से कम कीमत में बुकिंग चल रही है।

दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त फ्लाइट की शुरुआत होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ेगा। यहां से केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत के कई जिले से लोग यात्रा करते हैं। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी लोग दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचते हैं। उन्हें उम्मीद है कि विमानों की संख्या में इजाफा होने से जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से उन्हें छुटकारा मिल जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें