दरभंगा एयरपोर्ट से जून से शुरू होगी हवाई सेवा
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के विद्यापति हवाई अड्डे से जून से उड़ान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा शहर में जाम से निबटने के लिए सात आरओबी का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने...
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के विद्यापति हवाई अड्डे से जून से उड़ान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा शहर में जाम से निबटने के लिए सात आरओबी का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने बिहार सरकार को राशि उपलब्ध करा दी है। वे बुधवार को अपने आवास पर मकर सक्रांति उत्सव के मौके पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अपने 200 दिनों के कार्य का ब्योरा प्रस्तुत किया।
दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण को लेकर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 150 करोड़ से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इस अस्पताल से लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन का दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। लहेरियासराय में स्टेशन भवन बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्द ही इसका लाभ लोगों को प्राप्त होगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा शिलान्यास किए गए आईटी पार्क का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। हराही, गंगासागर एवं दिग्घी पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र संपन्न होगा। मां श्यामा मंदिर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में अमृत योजना के तहत तीन पार्क की स्वीकृति मिली है। ये पार्क वैदेही नगर, डीएमसीएच परिसर व चंद्रधारी म्यूजियम में बनेंगे। लक्ष्मीसागर में पावर सब स्टेशन बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। तीन विद्युत अंचल कार्यालय बंगाली टोला में पावर सब स्टेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। चार कादिराबाद नीम चौक के पास जीआईएस पावर सबस्टेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है।अलीनगर में ग्रिड सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है और मार्च 2020 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस ग्रिड सब स्टेशन के चालू हो जाने से सैकड़ों गांव को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व अध्यक्ष हरि सहनी, डॉ. मुरारी मोहन झा, धर्मशीला गुप्ता, अमलेश झा, अशोक नायक, ज्योति कृष्ण झा, विश्वपति चौधरी, रंजीत चौधरी, तनवीरूल हसन, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, ज्योति कृष्ण झा लवली, मणिकांत मिश्रा, उमेश चौधरी, बालेन्दु झा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।