लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ खत्म
दरभंगा में एम्स निर्माण का काम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बाउंड्री का काम शुरू होने की जानकारी दी। 750 बेड के इस एम्स के लिए केंद्र सरकार ने 1264 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह...

दरभंगा , । दरभंगा में एम्स बनने का लोगों का वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को चहारदीवारी का काम शुरू होने के साथ ही अब इसके जल्द बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब किसी बड़े संस्थान का निर्माण होता है तो सबसे पहले चाहरदीवारी बनानी जरूरी होती है। एम्स की बाउंड्री का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना था कि उत्तर बिहार में एम्स बने। इसका निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। शीघ्र ही बाउंड्री बनने के बाद विशाल भवन के निर्माण का काम शुरू होगा। दरभंगावासियों सहित संपूर्ण मिथिलावासियों के लिए यह सुखद खबर है। इस मौके पर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, संसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद भी उनके साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। डीएम राजीव रोशन के अलावा कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
बता दें कि 750 बेड के एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1264 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा घोषणा कर चुके हैं कि भव्य एम्स के निर्माण के लिए जरूरत के अनुसार और भी ज्यादा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। एम्स का निर्माण पूरा होने के बाद करीब ढेड़ दर्जन जिलों के अलावा नेपाल के तराई इलाके के लोगों के इलाज सुपर स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा बहाल हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।