एम्स निर्माण स्थल की फोटोग्राफी की
दरभंगा के शोभन में एम्स का निर्माण तेज हो गया है। लखनऊ से आई आर्किटेक्चर कंपनी की टीम ने निर्माण स्थल पर जाकर तस्वीरें खींचीं। इन तस्वीरों के आधार पर भवन का डिजाइन तैयार किया जाएगा। मंजूरी मिलने पर...
दरभंगा। दरभंगा के शोभन में एम्स निर्माण की कवायद तेज कर दी गई। लखनऊ से आर्किटेक्चर कंपनी की टीम ने बुधवार को बलिया मौजे स्थित एम्स निर्माण स्थल पहुंची। टीम ने निर्माण स्थल के विभिन्न हिस्सों की तस्वीर उतारी। बताया जाता है कि तस्वीरों के आधार पर आर्किटेक्ट की टीम भवन का डिजाइन बनाकर निर्माण एजेंसी को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ने ही निर्माण शुरू होगा। लखनऊ के न्यूरोलैक आर्किटेक्ट्स कंपनी के आर्किटेक्चर सोनू प्रसाद ने यह जानकारी दी। विद्यालय की बाल सभा में जीपीडीपी पर चर्चा
जाले। रतनपुर स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को मुखिया सरिता देवी की अध्यक्षता में बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने बाल विकास से संबंधित योजनाओं को जीपीडीपी निर्माण में लिया जाना अनिवार्य बताया है। बाल सभा में उपमुखिया कन्हैया झा, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ठाकुर, राधा शरण, पूजा ठाकुर, कन्हैया चौपाल, आंगनबाड़ी सेविका बंदना देवी एवं सिंघु देवी, एचएम नीलम कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।