कृषि अधिकारियों ने दी उन्नत खेती की सलाह
जाले | एक संवाददाता आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र...
जाले | एक संवाददाता
आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर और आत्मा, दरभंगा के परियोजना निदेशक पूर्णेन्दु नाथ झा ने सोनदही और समधिनिया गावों में जाकर कई किसानों के फसलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने युवा किसान फैयाज की समेकित कृषि प्रणाली को देखा एवं विभिन्न फसलों के चयन के संबंध में उन्हें सलाह दी। परियोजना निदेशक ने जहां एक ओर किसान को हर संभव सहयोग प्रदान करवाने का आश्वासन दिया वहीं फैयाज जैसे किसान को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। जाले गांव निवासी फैयाज विदेश की नौकरी छोड़ सोनदही गांव में लीज पर जमीन लेकर उन्नत खेतीकर आगे बढ़ रहे हैं। केवीके के अध्यक्ष ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से फैयाज को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने कृषि प्रक्षेत्रों को समेकित कृषि प्रणाली का रूप तो दे रहे हैं, परंतु उन्हें प्राकृतिक आपदाओं एवं जंगली जानवरों की वजह से उनके फसल क्षेत्र की काफी क्षति हो रही है।अधिकारियों ने समधिनिया गांव के किसानों के कृषि क्षेत्र के परिभ्रमण में पाया कि मौसम अनुकूल खेती परियोजना के तहत शून्य जुताई विधि से किसानों के खेतों में लगाए गए गेहूं की फसलें अच्छी है। अधिकारियों ने किसानों को उन्नत तकनीकों को पूर्ण रूप से अपनाने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।