Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAfzal waved the glory of the district

अफजल ने जिले का परचम लहराया

थर्ड मुम्बई कौंसल जनरल कप 2019 ओपन नेशनल ताक्वोंडो चैंपियनशिप में अफजल ने फिर बाजी मारी है। उसने 9 नवम्बर से 10 नवम्बर तक ओपन नेशनल ताक्वॉन्ड़ो चैंपियनशिप श्री शिव छत्रपति स्टेडियम,महलूंगे बालवाड़ी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Nov 2019 05:42 PM
share Share
Follow Us on

थर्ड मुम्बई कौंसल जनरल कप 2019 ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अफजल ने फिर बाजी मारी है। उसने 9 नवम्बर से 10 नवम्बर तक ओपन नेशनल ताक्वॉन्ड़ो चैंपियनशिप श्री शिव छत्रपति स्टेडियम,महलूंगे बालवाड़ी, पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर केवटी प्रखंड के साथ-साथ जिले का परचंम लहराया है। उन्होंने यह पदक सिनीयर वर्ग अंदर 87 महाराष्ट्र और हरियाना खिलाड़यिों को पराजित कर जीता है। इससे पूर्व भी अफजल ने ताइक्वांडो के विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर इलाके का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिये थे।

केवटी प्रखंड के लहवार गांव निवासी शोहैल अहमद खान तथा इसरत खानम का पुत्र अफ़ज़ल हुसैन खान इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में उत्तराखंड के हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में 6से 9 अक्टूबर तक आयोजीत 4वी स्टूडेंट ओलिंपिक नेशनल गेम मे स्वर्ण पदक हासिल किया था। जबकि पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेसनल यूनिर्विसटी में 12 से 14जुलाई 2018-19 तक आयोजित 5वे स्टूडेंट ओलिंपिक नेशनल ताक्वॉन्डो गेम में स्वर्ण पदक हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें