गाइडलाइन के अनुपालन के लिए प्रशासन सख्त
मनीगाछी | एक संवाददाता कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाने को लेकर गुरुवार को बीडीओ...
मनीगाछी | एक संवाददाता
कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाने को लेकर गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल, मनीगाछी थानाध्यक्ष राजन कुमार, नेहरा ओपी अध्यक्ष सत्यनारायण पांडेय एवं बाजितपुर ओपी अध्यक्ष देवनाथ शर्मा ने सख्ती दिखाई।
प्रखंड क्षेत्र को दो भागों में बांटकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्धारित समय पर बंद करने की हिदायत दी। मनीगाछी क्षेत्र के पूर्वी भाग में सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल के नेतृत्व में थानाध्यक्षों ने अपराह्न चार बजे मनीगाछी, चनौर, बाजितपुर सहित अन्य गांवों के बाजारों में घूम-घूमकर दुकानदारों से दुकान को बंद करवाया जबकि बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्षों ने नेहरा, राघोपुर, नारायणपुर, दहौड़ा एवं सकरी सहित अन्य बाजारों में घूम-घूम कर दुकानदारों से दुकान बंद करवाने के लिए विवश किया। इस दौरान बीडीओ एवं सीओ दुकानदारों एवं आम लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने की हिदायत दे रहे थे। उन्होंने दुकानदारों से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।