मास्क चेकिंग में 9059 पर जुर्माना

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत लोगों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने के आदेश के आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने चार सितंबर से अगले 10 दिन तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 13 Sep 2020 05:45 PM
share Share

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत लोगों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने के आदेश के आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने चार सितंबर से अगले 10 दिन तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करने के लिए सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया है। इसका फोन नंबर 06272-245055 है।

चार सितंबर से अभी तक जिले के 34 थानों एवं दो कार्यालयों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान में कुल 9059 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। इसमें नेहरा ओपी द्वारा अब तक 135 लोगों से जुर्माना वसूला गया। वहीं बड़गांव ओपी द्वारा 202, कुशेश्वरस्थान थाना द्वारा 462, जमालपुर थाना द्वारा 98, घनश्यामपुर थाना द्वारा 231, बिरौल थाना द्वारा 197, वाजितपुर ओपी द्वारा 91, सकतपुर थाना द्वारा 374, बहेड़ी थाना द्वारा 600, मनीगाछी थाना द्वारा 504, अलीनगर थाना द्वारा 318, बहेड़ा थाना, बेनीपुर द्वारा 1127, रैयाम थाना द्वारा 113, केवटी थाना द्वारा 154, कमतौल थाना द्वारा 254, जाले थाना द्वारा 196, सिंहवाड़ा थाना द्वारा 286, सिमरी थाना द्वारा 173, मोरो थाना द्वारा 147, विशनपुर थाना द्वारा 78, हायाघाट थाना द्वारा 171, एपीएम द्वारा 173, फेकला ओपी द्वारा 60, पतोर ओपी द्वारा 127, बहादुरपुर थाना द्वारा 125, भालपट्टी ओपी द्वारा 104, सोनकी ओपी द्वारा 93, मब्बी ओपी द्वारा 211, सदर थाना द्वारा 212, विश्वविद्यालय थाना द्वारा 382, कोतवाली ओपी द्वारा 184, बेता ओपी द्वारा 309, लहेरियासराय थाना द्वारा 702 व नगर थाना द्वारा 134 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 78 एवं उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान 252 लोगों से जुर्माना वसूला गया।

बेनीपुर में 150 लोगों से वसूला जुर्माना

बेनीपुर में पुलिस ने शनिवार को आशापुर में मास्क पहनाओ अभियान चलाकर 150 लोगों से जुर्माना वसूल किया। प्रभारी एसएचओ मदन प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों से 75 सौ जबकि वाहन चालकों को दो हजार रुपये का चालान काटा गया। अभी यह अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें