महोत्सव में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
जाले के दोघड़ा बाजार में 58वें महावीरी झंडा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई। महोत्सव में अल्पसंख्यक नेता और स्थानीय लोग शामिल हुए। झरनी नृत्य के प्रदर्शन के दौरान 46...
जाले। नगर परिषद जाले के दोघड़ा बाजार में आयोजित 58वें महावीरी झंडा महोत्सव में गंगा-जमुनी तहजीब की अनुपम मिसाल देखने को मिली। महोत्सव में भाईचारगी की मिसाल पेश करने एवं विधि व्यवस्था के संधारण में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए अल्पसंख्यक नेता वली इमाम बेग चमचम, पूर्व मुखिया शरफराज अहमद सहित इलाके के दर्जनों लोग शामिल थे। इस मौके पर आयोजित विशाल मेले में अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों व्यवसायी भी अस्थायी दुकानें सजाकर सामान बेच रहे थे। महोत्सव में आए लोग उनसे खरीदारी भी कर रहे थे। यह दृश्य महोत्सव की खूबसूरती में चार चांद लग रहा था।
कैंप में 46 लोगों का किया गया इलाज
जाले। नगर परिषद जाले के दोघड़ा बाजार में शनिवार को आयोजित महावीर झंडा महोत्सव में झरनी नृत्य की पांच टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें लतराहा की टीम ने बाजी मारी। लगभग पांच घंटे तक चले झरनी नृत्य के प्रदर्शन और धार्मिक जुलूस में करतब दिखाने के क्रम में 46 लोग चोटिल हुए। कई लोगों का सिर भी फट गया। सभी लोगों का स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थायी मेडिकल कैंप में इलाज हुआ। मेडिकल कैंप में डा. महबूब आलम एवं मेडिकल स्टाफ संतोष राय आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।