महावीरी झंडा मेले में उमड़े श्रद्धालु
दरभंगा और सीतामढ़ी जिले की सीमा पर जाले में 58वां महावीरी झंडा महोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने विभिन्न ऊँचाई के महावीरी झंडों की पूजा की। महोत्सव में 1.5 लाख श्रद्धालुओं की...
जाले। दरभंगा और सीतामढ़ी जिले की सीमा पर नगर परिषद जाले क्षेत्र के दोघड़ा बाजार में एसएच-97 किनारे शनिवार को आयोजित दो दिवसीय 58वां महावीरी झंडा महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। महोत्सव स्थल पर दोपहर सबसे पहले जाले के लतराहा के 151 फीट ऊंचे महावीरी झंडे को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठापित किया गया। इसके बाद दोघड़ा के 151 फीट, नगरडीह के 51 फीट एवं चक मिल्की के 21 फीट और सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाने के बड़ी सौरिया के 101 फीट ऊंचे महावीरी झंडे को बारी-बारी से प्रतिष्ठापित किया गया। सभी महावीरी झंडे को भारी धार्मिक जुलूस के साथ महोत्सव स्थल पर लाया गया। श्रद्धालु भगवान श्रीराम, बजरंग बली, भगवान भोलेनाथ सहित अन्य देवी-देवताओं के जयकारे लगा रहे थे। महोत्सव स्थल पर महावीरी झंडे में प्रतिष्ठापित देवी-देवताओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। महोत्सव में कोई डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा था।
महोत्सव में विभिन्न टीमों की ओर से गायन शैली में झरनी नृत्य का प्रदर्शन, भक्ति भाव के साथ अपार श्रद्धालुओं का देवी देवताओं का दर्शन और 5-5 गगनचुंबी आकर्षक महावीरी झंडे महोत्सव के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मिथिला के सबसे बड़े इस घार्मिक महोत्सव में नेपाल से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ज्योति कुमारी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सह डीएसपी उदय शंकर, सीओ वत्सांक, बीडीओ मनोज कुमार, जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार आदि तैनात थे।
जिला प्रशासन की ओर से 150 से अधिक पुलिस के जवान और दो दर्जन से अधिक एसएसबी के जवान को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। शनिवार की शाम 6:30 बजे महोत्सव स्थल से उक्त गांवों के आयोजक लतराहा झंडा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, दोघड़ा झंडा पूजा समिति के अध्यक्ष नागेंद्र यादव, नगरडीह झंडा पूजा समिति के पच्चू साह, चक मिल्की पूजा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राम और बड़ी सौरिया झंडा पूजा समिति के अध्यक्ष सुबोध मंडल अपने अपने नेतृत्व में गगनचुंबी झंडे को पुन: धार्मिक जुलूस के रूप में अपने-अपने गांव को ले गए। क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री जीबेश कुमार ने महोत्सव स्थल में भाग लेकर पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने ईश्वर से जाले की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, प्रमुख फूलो बैठा, जदयू नेता वली इमाम बेग चमचम, अजय कुमार ठाकुर, दोघड़ा के मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार, दोघड़ा के पूर्व मुखिया शरफराज अहमद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।