कोरोना के 49 नए मरीज मिले, महिला की गई जान
डीएमसीएच के कोविड-19 आइसीयू में रविवार की देर रात इलाज के दौरान एक 35 वर्षीया महिला ने दम तोड़ दिया। वह मधुबनी जिले के जयनगर की रहने वाली...
डीएमसीएच के कोविड-19 आइसीयू में रविवार की देर रात इलाज के दौरान एक 35 वर्षीया महिला ने दम तोड़ दिया। वह मधुबनी जिले के जयनगर की रहने वाली थी। वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी आयी है। विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के 35 नए मरीज सामने आए।
वहीं डीएमसीएच में रैपिड एंटीजेन टेस्ट में आठ लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आठ लोग संक्रमित पाए गए। जिले में 49 नए मरीजों के मिलने से कोरोना का ग्राफ बढ़कर 1616 तक पहुंच गया है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटीजेन किट से जांच के दौरान किरतपुर में सबसे अधिक 10 मरीज सामने आए। वहीं बहेड़ी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले। इसके अलावा कुशेश्वरस्थान में चार, केवटी में दो व अलीनगर, बहादुरपुर, हायाघाट व तारडीह में कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज सामने आए। जांच के दौरान जिले के कई प्रखंडों में नए मरीज नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।