Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगा470 people took corona vaccine in Kamtoul

कमतौल में 470 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

कमतौल/जाले | हिन्दुस्तान टीम रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में सोमवार को 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 12 May 2021 06:51 PM
share Share

कमतौल/जाले | हिन्दुस्तान टीम

रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में सोमवार को 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों का समाचार भेजे जाने तक दो सौ व 45 व उससे अधिक उम्र वाले 470 लोगों को टीकाकृत किया गया। एएनएम स्कूल में आयोजित शिविर में टीकाकरण से पूर्व 188 लोगों का रैपिड एवं 20 लोगों की आरटीपीसीआर विधि से कोविड जांच हुई। इसमें राढ़ी गांव निवासी 30 वर्षीय एक युवा कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मौके पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी द्वारा फौरन अस्पताल से कोविड दवा का किट उपलब्ध कराते हुए 14 दिनों के लिए उसे होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस तरह से अस्पताल में हुई जांच के आधार पर 95 लोग कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसी के साथ प्रखंड क्षेत्र के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर की उम्र वाले 470 लोगों का टीकाकरण किया गया।

मनीगाछी में 220 लोगों को लगा टीका:

मनीगाछी। 18 से 44 उम्र वर्ग के वैक्सिनेशन के दूसरे दिन पीएचसी मनीगाछी में 220 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. रजा आलम ने बताया कि 45 से अधिक उम्र वालों के लिए पीएचसी, बाजितपुर एवं उजान गांव में लगाए गए शिविर में चार सौ लोगों को वैक्सीन लगाया गया। 221 लोगों की हुई जांच में चार पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ. रजा आलम के मुताबिक प्रखंड में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 19 हो गई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखकर दवा के साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें