Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News39 My Doordarshan is deprived of many children from my school

‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय से कई बच्चे वंचित

दरभंगा। एक प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 May 2021 06:22 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। एक प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ के सहयोग से विगत 10 मई से जिले के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है। सुबह 10 से 11 बजे तक विषय वस्तु पर आधारित शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। वहीं, 11 से 12 बजे तक 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है। लेकिन सरकार के इस कार्यक्रम से कई बच्चे वंचित हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम से फिलहाल 40 प्रतिशत बच्चे ही लाभान्वित हो रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना के कारण स्कूलों के बंद रहने और लॉकडाउन अवधि में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने विद्यार्थियों से इस प्रसारण का निश्चित रूप से लाभ उठाने का अनुरोध किया था। लेकिन, संसाधनों के अभाव के कारण बड़ी संख्या में बच्चे इस कार्यक्रम से लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ इंद्र कुमार कर्ण ने बताया कि अभी कोरोना महामारी में अधिकारियों एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संक्रमित लोगों से संबंधित एवं अन्य कई कार्यों में जिला प्रशासन की ओर से की गई है। ऐसी स्थिति में छात्र- छात्राओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था, जो फिलहाल स्थगित हो गया है। इसके बावजूद जिले के 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं इस शैक्षिक प्रसारण से जुड़े हुए हैं। वे अपने घरों में दूरदर्शन के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं। श्री कर्ण ने बताया कि विगत वर्ष से लगातार हमारे छात्र-छात्राएं विद्यालयों के बंद रहने से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अगर इस प्रसारण से भी अधिकतर बच्चे लाभ उठा लेते हैं तो यह बेहतर उपलब्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें