Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगा30th Encouragement and Award Distribution Ceremony at JM High School Kamtaul

निरंतर प्रयास करने से दूर होंगी कमियां : शाही

कमतौल के प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय में आरबी शाही एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा 30वां प्रोत्साहन सह पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इसमें 10वीं की परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 19 Nov 2024 12:34 AM
share Share

कमतौल। प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय, कमतौल के प्रांगण में सोमवार को आरबी शाही एजुकेशनल सोसाइटी के सौजन्य से 30वां प्रोत्साहन सह पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इसमें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार व पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव आरबी शाही ने विद्यालय स्तर पर 10वीं की परीक्षा में प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार रुपये एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये प्रदान किये। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय से प्रथम (अंक 458) हिमांशु कुमार ठाकुर, पिता विजय कुमार ठाकुर, रघौली, मधुबनी व द्वितीय (अंक 441) मो. फैयाज, पिता शौकत अली, उसरा निमरौली एवं प्लस टू राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय से प्रथम (अंक 468) अंकिता कुमारी, पिता मनोज कुमार, चहुटा, मधुबनी व द्वितीय (अंक 461) सपना कुमारी, पिता संजय पंडित, कमतौल शामिल हैं। जेएम उच्च विद्यालय कमतौल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा सचिव श्री शाही ने कहा कि अगले वर्ष से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 20 हजार रुपए एवं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

एचएम प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य पार्षद रंजीत प्रसाद, उपमुख्य पार्षद संतोष महतो, पल्स टू कन्या उच्च विद्यालय कमतौल की एचएम संगीता कुमारी ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें