भूगोल के मिले 27 स्थायी शिक्षक
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भूगोल विषय में 27 नए स्थायी सहायक प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इनमें 11...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को भूगोल विषय में 27 नए स्थायी सहायक प्राध्यापक मिले हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोजग ने भूगोल विषय में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय का आवंटन भी कर दिया है। अब संबंधित विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करेगा। वर्तमान में लनामिवि में भूगोल विषय में 21 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में सफल कुल 27 अभ्यर्थियों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है। इनमें 11 महिला शिक्षक एवं 16 पुरुष शिक्षक शामिल हैं। सामान्य श्रेणी के तहत लनामिवि को कुल आठ शिक्षक मिले हैं जिनमें तीन महिला व पांच पुरुष अभ्यर्थी हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत कुल तीन में एक महिला एवं दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। पिछड़ा वर्ग (बीसी) के तहत कुल चार में एक महिला एवं तीन पुरुष अभ्यर्थी हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के तहत कुल पांच में दो महिला एवं तीन पुरुष अभ्यर्थी हैं। अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के तहत कुल चार में दो महिला व दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के तहत एक पुरुष अभ्यर्थी चयनित हैं। डब्ल्यूबीसी श्रेणी के तहत दो महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 में भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 142 पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। हालांकि मामला न्यायालय में जाने के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई थी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर फिर से प्रक्रिया शुरू की गई और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों के अकादमिक अंक, शैक्षणिक परिलब्धियों एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार मेधा सूची के आलोक में विभिन्न आरक्षण कोटिवार अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया जिसमें कुल 141 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
अतिथि शिक्षकों की सेवा पर लटकी तलवार
भूगोल विषय में स्थायी नियुक्ति का रास्ता साफ होते ही अतिथि शिक्षकों की सेवा पर तलवार लटक गई है। हालांकि वर्तमान में कार्यरत कई अतिथि शिक्षक चयनित अभ्यर्थियों में शामिल हैं, जिसके बाद लगभग एक दर्जन अतिथि शिक्षक रह जाएंगे। इनका भविष्य अभी अधर में है। बता दें कि इससे पूर्व अगस्त माह में मनोविज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होते ही विवि प्रशासन ने इन विषयों के अतिथि शिक्षकों की सेवा को स्थगित कर दिया। आदेश जारी होते ही अतिथि शिक्षक आक्रोशित हो उठे जिसके बाद आनन-फानन में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर रिक्त सीटों पर बचे हुए अतिथि शिक्षकों का समायोजन करने का निर्देश दिया गया, लेकिन यह मामला अभी तक अधर में ही है। ऐसे में भूगोल विषय का परिणाम जारी होते ही चयन से वंचित अतिथि शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है।
विभिन्न श्रेणियों में चयनित अभ्यर्थी
अनारक्षित श्रेणी : अशोक रंजन, जवाहर लाल, हरीश समरिया, रानी सिंह, राजन कुमार गुप्त, सुशांता प्रियदर्शिनी, रीना कुमारी, राम कुमार झा
ईडब्ल्यूएस श्रेणी : राघवेंद्र प्रसाद सिन्हा, विवेक कुमार राय, निवा कुमारी सिंह
बीसी श्रेणी : राम कुमार सिंह, अभय कुमार, प्रभात कुमार, मनोरमा नूतन स्मृति
ईबीसी श्रेणी : संजय कुमार, नूतन कुमारी, विजय मिस्त्री, विकास महतो, सारिका सोनम
एससी श्रेणी : लक्ष्मीकांत प्रेम प्रकाश, अशोक स्वरुप, पिंकी कुमारी, कुमुद रानी
एसटी श्रेणी : प्रभु रजन सिंह गोंड
डब्ल्यूबीसी श्रेणी : सुषमा कुमारी, अलका कुमारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।