Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News18 Principals Appointed at LNMU and 3 at Sanskrit University in Bihar

विश्वविद्यालयों को मिले 21 स्थायी प्रधानाचार्य

दरभंगा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने लनामिवि के लिए 18 तथा संस्कृत विवि के लिए 3 स्थायी प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की है। लनामिवि के चार शिक्षक अन्य विश्वविद्यालयों में सेवा देंगे। सामान्य,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 March 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
विश्वविद्यालयों को मिले 21 स्थायी प्रधानाचार्य

दरभंगा। लनामिवि को 18 तथा संस्कृत विवि को तीन स्थायी प्रधानाचार्य मिले हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय आवंटित कर दिया है। प्रधानाचार्य पद के लिए चयनित लनामिवि के नौ में चार शिक्षक दूसरे विश्वविद्यालयों में अपनी सेवा देंगे। प्रधानाचार्य पद के लिए चयनित लनामिवि के प्रो. अग्रवाल के अलावा तीन अन्य शिक्षकों को राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों में आवंटन किया गया है। लनामिवि के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता तथा समस्तीपुर महिला कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता सिन्हा अपनी सेवा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में देंगे, जबकि मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर अंतर्गत अपनी सेवा देंगे।

लनामिवि के लिए सामान्य श्रेणी के 15, बीसी एक तथा एससी श्रेणी के दो अभ्यर्थियों को आवंटित किया गया है। सामान्य श्रेणी के तहत डॉ. संजय झा, डॉ. आदित्य चंद्र झा, डॉ. शशि भूषण कुमार शशि, डॉ. अजय कुमार, डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. अनवारुल हक अंसारी, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. गजेंद्र प्रसाद गडकर, डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, डॉ. जीवानंद झा, डॉ. आरती प्रसाद एवं डॉ. रीता प्रसाद, बीसी श्रेणी के तहत डॉ. विधान चंद्र भारती तथा एससी श्रेणी के तहत डॉ. नंद कुमार एवं डॉ. धरम राज राम लनामिवि में अपनी सेवा देंगे। संस्कृत विवि में सामान्य श्रेणी के तहत दो तथा बीसी श्रेणी में एक अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। सामान्य श्रेणी में लनामिवि के पीजी गणित विभाग के प्रोफेसर तथा वर्तमान में बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में शैक्षणिक सलाहकारा सह नैक के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल व डॉ. मिहिर प्रताप तथा बीसी श्रेणी में डॉ. श्याम शंकर प्रसाद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें