Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News14 Students Selected in DCE Campus Placement Drive by WaveSys Global

डीसीई के 14 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस चयन

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वेवसीस ग्लोबल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 14 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इनमें कंप्यूटर साइंस के 5 और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के 9 छात्र शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 4 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में शनिवार को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी वेवसीस ग्लोबल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कॉलेज की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से आयोजित कैंपस ड्राइव में चयनित छात्र-छात्राओं में सत्र 2021-25 के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पांच तथा इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के नौ छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इनका चयन 3.6 लाख के पैकेज पर हुआ है। कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक मिश्रा तथा इंजीनियर स्वाति मिश्रा ने यहांकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी यहां के छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को अवसर प्रदान करेंगे।

संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट पदाधिकारी मो. अलिमुल्लाह अनवर एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट सहायक पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस के मेघा कुमारी, विशाखा सिंह, मृत्युंजय कुमार, रौनक कुमार सिंह एवं पुस्कर चौधरी तथा इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के पूजा कुमारी, देवराज चक्रवर्ती, अविनाश कुमार झा, आशिष रंजन, गौरव कुमार ठाकुर, रिया कुमारी, पंकज कुमार, अमरकान्त शर्मा एवं सृजन का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें