ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत
बिरौल | निज संवाददाता थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव मे मिट्टी कटाई के दौरान...
बिरौल | निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव मे मिट्टी कटाई के दौरान 13 वर्षीय किशोर की मौत ट्रैक्टर में दबने से हो गयी। ट्रैक्टर मालिक की ओर से लाश को छुपाने के कारण मंगलवार को रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अन्तत: दूसरे दिन बुधवार को आपसी समझौते के तहत परिजनों की ओर से अंत्येष्टि करने के बाद मामला शान्त हुआ।मृतक सहसराम पंचायत के रामनगर महादलित टोला के सूरज चौपाल के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा चौपाल, पटनिया गांव के ट्रैक्टर मालिक उमाशंकर कुंवर के यहां दो हजार रुपये पर नौकरी करता था। घटना के दिन मंगलवार को वह जेसीबी से मिट्टी कटाई कर रहे ट्रैक्टर मालिक के पुत्र सह चालक बमबम उर्फ आलोक कुंवर का खाना लेकर गया था। खाना खाने के दौरान उक्त बालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर चलाने लगा जिससे अकस्मात ट्रैक्टर के अन्दर दब जाने से बालक की मौत हो गयी। मौत होते ही ट्रैक्टर मालिक ने शव को गायब करने की नीयत से छिपाये रखा। घटना की सूचना मिलने पर परिजन बालक को खोजने लगे। बालक के नहीं मिलने पर परिजन ने देर शाम सड़क जाम कर खूब बवाल मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद गायब लाश लावारिश हालत में उक्त गांव के तिलिया पोखर के समीप पाया गया। बावजूद परिजन रात भर बवाल कर पुलिस की कागजी कार्रवाई में व्यवधान करते रहे। अन्तत: पुलिस को दो बजे रात में वापस लौटना पड़ा। दूसरे दिन बुधवार को समझौते के तहत लाश की अंत्येष्टि कर दी गई।थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि मृतक के परिजन व ट्रैक्टर मालिक ने समझौता कर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया है। देर रात पुलिस की ओर से लाश को कब्जे में करने के बावजूद परिजन बवाल करते रहे।
कोसी नदी में नहाने गई लड़की की डूबने से मौत
गौड़ाबौराम। हिन्दुस्तान टीम
किरतपुर अंचल के चकला गांव में बुधवार को कोसी नदी में नहाने गई सलोनी नामक एक चौदह वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चकला गांव निवासी भुवनेश्वर राम की पुत्री सलोनी अपने कुछ सहेलियों के साथ कोसी नदी में स्नान करने गई थी जहां नहाने के दौरान पानी की तेज धारा में डूब गई। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से मृतका की लाश नदी से बरामद कर ली गई है। जमालपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।