Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News12 including seven from Darbhanga district have died

दरभंगा जिले के सात सहित 12 ने तोड़ा दम

दरभंगा। नगर प्रतिनिधि कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 12 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। नगर प्रतिनिधि

कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीएमसीएच के अलावा निजी अस्पतालों में रोजाना कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज दम तोड़ रहे हैं। बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। इलाज के दौरान जिले के सात सहित 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बाकी पांच मृतक मधुबनी जिले के बताए जाते हैं। जिले के सात मृतकों में से चार शहर के विभिन्न इलाकों के हैं। डीएमसीएच में इलाज के दौरान आठ मरीजों की मौत हो गयी। इनमें जिले के सदर थाना क्षेत्र, बहेड़ी थाना क्षेत्र और बिशनपुर थाना क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना एचडीयू और मेडिसिन विभाग में मधुबनी के कलुआही, सकरी, बासोपट्टी और भैरवस्थान थाना क्षेत्र के अलावा बेलाही के एक मरीज की मौत हो गयी। इधर, शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दो और बहादुरपुर और कोतवाली ओपी क्षेत्र के एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गयी। उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के 121 नए मरीजों की पहचान की गई। कोरोना के तांडव के बावजूद अभी भी काफी संख्या में लोग लापरवाही बरतने पर आमदा हैं। खासकर लॉकडाउन से छूट की अवधि के दौरान सब्जी मार्केटों में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। घर से निकलते वक्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही कोरोना को बुलावा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें