Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाIPS honoured talent on Janmashtami distributed prizes worth 50 thousand among matriculation toppers

जन्माष्टमी पर IPS आशीष ठाकुर के द्वारा प्रतिभा का सम्मान, माऊंबेहट में मैट्रिक टॉपरों के बीच बांटे गए 50000 के पुरस्कार

  • आपको बता दें कि लीलावतार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट गांव में विगत 10 दशकों से हो रही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से आए।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 01:52 AM
share Share

दरभंगा जिला के माऊंबेहट पंचायत में बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ त्रिपुरा कैडर के आईपीएस अधिकारी आशीष ठाकुर के दिवंगत दादा धीरेंद्र ठाकुर के नाम पर मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजना किया गया। इसके तहत मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में +2 हाईस्कूल माऊंबेहट से प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 25 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले को 15 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

आपको बता दें कि धीरेंद्र ठाकुर मेमोरियल अवार्ड के संरक्षक आईपीएस अधिकारी आशीष ठाकुर हैं। वहीं, उनके पिता धर्मनाथ ठाकुर इसके संस्थापक हैं। उन्हीं के द्वारा इस साल यह पुरस्कार वितरण किया गया। यह पुरस्कार पुतई निवासी हर्षित कुमार (450 अंक), पुतई के ही सौरव कुमार (440) और रसीदपुर के आदित्य मिश्रा (426) को दिया गया।

लड़कियों में पहली और दूसरी स्थान हासिल करने वाली शिवानी कुमारी (401) और मनीषा रानी (400) सहित लड़कों में 2 टॉपरों को राजेंद्र मिश्र शैक्षणिक स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया। अंजली कुमारी (399) को श्री कृष्ण पूजा समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। तीनों ही लड़कियां पुतई पंचायत की रहने वाली हैं।

आपको बता दें कि लीलावतार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट गांव में विगत 10 दशकों से हो रही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से आए। मनोकामना सिद्धि के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए क्षेत्र के सभी वर्गों की लंबी कतार लगी रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

मनोकामना की सिद्धि की लेकर यह मंदिर विशेष श्रद्धा का केंद्र बन चुका है। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, देवकी, यशोदा मैया व नंद बाबा के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के समय ही अवतरित होने वाली माया स्वरूपा मां जगदम्बा की पूजा विशेष विधि-विधान के साथ की जाती है। इसके लिए सारी व्यवस्था श्रीकृष्ण पूजा समिति की ओर की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख