दरभंगा एम्स के निर्माण का जिम्मा एचएससीसी इंडिया को मिला, 1261 करोड़ में बनाएगी अस्पताल
सरकारी कंपनी एचएससीसी जल्द ही दरभंगा एम्स निर्माण की निविदा निकालेगी। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इस अस्पताल को 36 महीने में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
बिहार के दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स अस्पताल के निर्माण का जिम्मा केंद्र सरकार ने एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा है। यह एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कि केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। एम्स दरभंगा का निर्माण प्रोजेक्ट 1261 करोड़ रुपये का है। एचएससीसी इंडिया अब एम्स निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
कंपनी की ओर से सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी गई। एचएससीसी को अस्पतालों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। इससे पहले वह नागपुर, कल्याणी, दिल्ली और रायबरेली में भी एम्स का निर्माण कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दरभंगा एम्स की परियोजना 188 एकड़ भूमि में तैयार होगी। बताया जा रहा है कि एचएससीसी को 36 महीने में एम्स अस्पताल बनाकर देना होगा।
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया था कि अगले महीने यानी अक्टूबर में दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल की नींव रखेंगे। शिलान्यास होने के बाद एम्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा। दरभंगा के शोभन में जहां एम्स का निर्माण किया जाना है, वो जमीन निचले हिस्से में है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल का ऐसा नक्शा तैयार किया जा रहा है कि जिससे वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। शोभन में एम्स का निर्माण होने से आसपास के इलाके तेजी से विकसित होंगे। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही बरसों से वीरान पड़ी जमीन भी सोना उगलने लगेगी। राज्य सरकार की ओर से अस्पताल तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए फोरलेन रोड का निर्माण कराएगी।