बिहार में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, इन जिलों में बारिश और तेज हवा, 12 ट्रेनें भी रद्द
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए आम लोगों से सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के साथ ही आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करने की सलाह दी है। कई जिलों में हल्की बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ का असर बिहार पर भी पड़ेगा। इसका प्रभाव 24 अक्टूबर की रात्रि एवं 25 अक्टूबर की सुबह को प्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी बिहार के झारखंड से सटे जिलों में विशेष कर देखा जाएगा। इस दौरान भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार हैं।
25 अक्टूबर को तूफान के प्रभाव से पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने की उम्मीद है। 24 से 26 अक्टूबर के बीच दक्षिण बिहार एवं पूर्वी बिहार के जिलों के कुछ स्थानों एवं शेष भाग एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए आम लोगों से सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के साथ ही आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग में लोगों को सलाह दी है कि बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घर में शरण लें। पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-अलग पेड़ों के नीचे आश्रय नहीं लें। किसानों को खराब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने और मौसम साफ होने के बाद कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है। झुग्गी-झोपड़ी, टिन, कच्चे मकानों को भी नुकसान होने की आशंका है।
वहीं 24 अक्टूबर को पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें को रद्द कर किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 24 अक्टूबर को 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 15227 एसएमभीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं 26 अक्टूबर को 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस, 23 अक्टूबर को 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी व 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर को 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी व 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।